
ऋषिकेश के मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन इलाके में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। नोएडा निवासी और तपोवन में कैफे चलाने वाले नितिन देव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नितिन डेक्कन वैली स्थित अपने फ्लैट की ओर लौट रहे थे, तभी फ्लैट के नीचे पहले से घात लगाए स्कूटी सवार दो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। चार गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों हमलावर स्कूटी पर सवार नजर आए हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। नितिन के पास चार फ्लैट थे, जिनमें से तीन किराए पर थे, जबकि वह खुद अकेले एक फ्लैट में रहते थे। उनका एक कैफे वीरभद्र रोड पर स्थित है।
उत्तराखंड में हाई अलर्ट और हाल ही में कराई गई मॉक ड्रिल के बावजूद इस तरह की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
