
नई टिहरी। नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर बुधवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसा टिपरी के समीप उस समय हुआ जब बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
घटना के समय बस में कितने यात्री सवार थे और उनकी स्थिति क्या है, इसको लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों की तलाश एवं मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है।
प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना की पूरी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
