
रुड़की। थाना मंगलौर क्षेत्र के नारसन बॉर्डर के पास दिल्ली से आ रही बस ने एक मोटरसाइकिल और उसके आगे चल रहे रेहड़े को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर और मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस संख्या UK07PA5623 ने मोटरसाइकिल नंबर UP12AY5920 और उसके आगे चल रहे रेहड़े को टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार निशांत पुत्र राजेंद्र (अलमासपुर, मुजफ्फरनगर) गंभीर रूप से घायल है, जबकि तनिष्क पुत्र सुशील (रामपुरी, मुजफ्फरनगर) को मामूली चोटें आई हैं।
रेहड़े पर सवार 70 वर्षीय महिला सुरेशो पत्नी सुरेंद्र (बरला) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, सुरेंद्र पुत्र मंगल (बरला) गंभीर रूप से घायल है। बताया गया है कि बस चालक ने मोटरसाइकिल को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे बाइक में आग लग गई।
घटना की सूचना मिलने पर आरटीओ चेकपोस्ट पर चेकिंग की गई। इस दौरान बस चालक बस को चेकपोस्ट के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी नारसन में भर्ती कराया गया, जबकि मृतका का शव मोर्चरी भेज दिया गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों से पूछताछ के बाद उन्हें दूसरी बस से रवाना किया गया।
