Spread the love

रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर मंगलवार सुबह पुलिस, प्रशासन और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने दशकों पुरानी दो मजारों—सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया—को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इंदिरा चौक से डीडी चौक तक यातायात पूरी तरह बंद रहा, और वाहनों को काशीपुर व किच्छा बाईपास के जरिए डायवर्ट किया गया। मीडिया को नगर निगम के गेट पर ही रोक दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण के तहत की गई, जहां आठ लेन का निर्माण प्रस्तावित है और धार्मिक ढांचे इसके आड़े आ रहे थे। पूर्व में इन मजारों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था।

इस दौरान शहर के कई थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। आसपास की दुकानों को भी सुरक्षा कारणों से बंद कराया गया। विरोध की कोई घटना सामने नहीं आई, लेकिन आशंका के चलते दोपहर 12 बजे तक भारी पुलिस बल तैनात रखा गया।

कार्रवाई के समय एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट और एमएनए नरेश दुर्गापाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


Spread the love