Spread the love

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में था और फाइनल सहित 16 मुकाबले अभी खेले जाने बाकी थे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “यह उचित नहीं लगता कि जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा है, तब क्रिकेट का आयोजन जारी रखा जाए।” इससे पहले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बयान दिया था कि मौजूदा स्थिति में टूर्नामेंट जारी रहेगा, लेकिन शुक्रवार को बोर्ड ने पूर्ण बैठक कर इसे स्थगित करने का निर्णय लिया।

इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में होने वाला दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला रद्द कर दिया गया था। उस समय बोर्ड ने कारण फ्लडलाइट्स में तकनीकी खामी बताया था और सुरक्षा कारणों से दर्शकों व खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया। लेकिन उसी समय से टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था। अब इस फैसले के बाद टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर संशय गहराता जा रहा है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी अपने घरेलू टूर्नामेंट पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

इस अभूतपूर्व निर्णय से क्रिकेट प्रशंसकों में मायूसी है, लेकिन देशहित और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।


Spread the love