
रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी शिकोहपुर गांव में आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बुधवार सुबह हुए इस विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पहले भगवानपुर थाने और फिर रुड़की सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
मृतक के परिजन शमीम के भाई नदीम ने बताया कि बीते दिन गांव के पूर्व प्रधान के बेटों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने मंडावर पुलिस चौकी में दी थी। परंतु, परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आज सुबह जब शमीम अपने भतीजे नफीस (पुत्र नसीम) के साथ बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहा था, तभी दबंगों ने दोबारा उन पर हमला कर दिया। नदीम के अनुसार, हमलावरों ने नफीस के सिर पर फावड़े से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं शमीम को भी बुरी तरह पीटा गया और धक्का देकर गिरा दिया गया। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शमीम के शव को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल परिसर में भी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों की मांग है कि नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
