आरोप लगाया है कि विधायक उन्हें जबरन महंत इंद्रेश अस्पताल से अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे विधायक होस्टल के कमरे में ले गये। जहां बातचीत करते-करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू की। युवाओं ने विधायक पर मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है।
तहरीर में कुलदीप और अतुल ने विधायक पर पहले भी धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी। लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
दूसरी ओर विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि दोनों युवा नशेडी हैं और उनको उनसे जान का खतरा बना हुआ है। विधायक ने मारपीट की बात को झूठा बताया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है।
