अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर नाबालिग से छेड़खानी का आरोप लगा है। राजस्व पुलिस ने पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की 14 साल की बताई जा रही है। लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है
स्थानीय लोगों इस घटना को लेकर लड़की के परिजनों के साथ पटवारी चौकी पहुंच राजस्व पुलिस में इस मामले की शिकायत कराई है स्थानीय लोगो का कहना है की लड़की के सात बलात्कार भी हुआ है
सल्ट एसडीएम क्या बोले
इस मामले को लेकर रामनगर बुलेटिन ने सल्ट के एसडीएम संजय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की हमारे पास एक तहरीर आई है जिसमे लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया है लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है रेप की पुष्ठि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही की जा सकती है फिलहाल मामले में जांच की जा रही है इन्वेस्टिगेशन केबाद ही कुछ कहा जा सकता है,
वही इस मामले में रामनगर बुलेटिन ने उस व्यक्ति से बात की जिस पर छेड़ छाड़ और रेप का आरोप लगा है वायक्ति का नाम भगवत बौरा बताया जा रहा है भगवत बौरा इस वक्त सल्ट विधान सभा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष है उनका कहना है की मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है मेरी उम्र 42 साला है मेरा एक बेटा है 20 साल का जिस बच्ची के साथ घटना बताई जा रही है वो रिश्ते में।मेरी भांजी लगती है मेने कुछ कांग्रेसी ग्रामप्रधानों की आर टी आई लगाई थी जिससे नाराज होकर मेरे खिलाफ ये साजिश रची जा तरह है वही नेता जी का यह भी कहना है की में इस क्षेत्र का उभरता हुआ नेता हु इस लिए मेरी छवि धूमिल की जा रही ना अभी तक किसी पुलिस या एसडीएम ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है न मुझे कुसी मालूम है दूसरो के मुंह से सुना है की ऐसी कोई बात हुई है,
बता दें की इस घटना को लेकर एबीपी लाइव ने एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा से बात की तो उन्होंने बताया की एक घटना संज्ञान में आई है लें अभी तक राजस्व पुलिस से एफआईआर हमारे पास नहीं पहुंची है जैसे ही हमे रिपोर्ट मिलेगी हम कार्यवाही शुरू कर देंगे
बता दे की इस घटना को को लेकर स्थानीय लोगो के खासा रोष देखा जा रहा है सेकडो ग्रामीणों ने पटवारी चौकी पहुंच आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है की आरोपी ने लड़की के सात रेप भी किया है जब की अभी एसडीएम ने साफ कहा है की मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है|
