Spread the love

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए सख्त कदम उठाया है। भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को अनुशासनहीनता की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही, उनकी पार्टी की सक्रिय सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है।

 

यह निर्णय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर लिया गया, जिसकी आधिकारिक घोषणा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत द्वारा की गई।

पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि संगठन में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी, चाहे वह कोई भी पदाधिकारी क्यों न हो। यह कार्रवाई सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
Ad