Spread the love

रामनगर। उत्तर प्रदेश के एक चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के संक्रमण से एक बाघिन सहित कई मांसाहारी वन्यजीवों की मौत के बाद देशभर के टाइगर रिजर्व और वन्यजीव अभयारण्यों को अलर्ट पर रखा गया है। इसी के तहत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भी वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि यूपी के एक जू में बर्ड फ्लू का संक्रमण केवल पक्षियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बाघ और गुलदार जैसे मांसाहारी प्रजातियों में भी फैल गया। इस वायरस से कई जानवरों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए कॉर्बेट में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि खास तौर पर ढेला रेस्क्यू सेंटर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हाई लेवल सेनेटरी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। इन क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पीपीई किट, मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा संक्रमण को रोकने के लिए पोटैशियम परमैगनेट से भरे सैनिटाइजिंग फुट डिप भी लगाए गए हैं।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को विशेष निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है, जो संक्रमण की संभावित गतिविधियों पर निरंतर नजर रखेंगे।

निदेशक बडोला ने बताया कि वायरस पक्षियों से मांसाहारी जानवरों तक फैल सकता है, इसीलिए प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही पार्क में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सतर्कता ही फिलहाल सबसे बड़ा बचाव है और किसी भी लक्षण या असामान्य गतिविधि की तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।


Spread the love