Spread the love

हरिद्वार। शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से दिनदहाड़े चेन झपटने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला लीलावती हॉस्पिटल के पास का है, जहां बाइक सवार बदमाश ने महिला का गहना छीन लिया और फरार हो गया। घटना पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया पर दावा किया था कि शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और नागरिक बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। लेकिन रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई यह वारदात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

पीड़ित महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। नागरिकों में बढ़ती चोरी-छिपे वारदातों को लेकर असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।


Spread the love
Ad