Spread the love

देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में लांघा रोड तिराहे के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार तीन युवक रॉन्ग साइड से आने के कारण फिसलकर ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया। सहसपुर पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति वाले एक युवक को विकासनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायल अभी नजदीकी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

सहसपुर थाना के एसएसआई ने बताया कि लांघा रोड तिराहे पर बाइक सवार तीनों युवक रॉन्ग साइड से आ रहे थे, तभी उनकी बाइक फिसल गई और वे ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों की पहचान आशिक (25), फरमान (24), और मृतक की पहचान आजम (21) निवासी सहसपुर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


Spread the love