उत्तराखंड में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तराखंड एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7.042 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 84 लाख रुपये आंकी गई है। यह अफीम उत्तर प्रदेश के बरेली से लाई गई थी, जिसे उधम सिंह नगर में सप्लाई किया जाना था। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते दोनों आरोपी बॉर्डर पर ही पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर (निवासी – ग्राम गेलाटांडा, थाना नवाबगंज, जिला बरेली) और महावीर (निवासी – ग्राम सल्लन नगर, थाना बिनावर, जिला बदायूं) के रूप में हुई है। दोनों हाल ही में जिला कारागार बरेली से जमानत पर रिहा हुए थे और जेल से छूटते ही फिर से तस्करी में लग गए।
पुलिस जांच में पता चला है कि चमन प्रकाश के खिलाफ यूपी के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट सहित कुल 7 मामले दर्ज हैं। वहीं महावीर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के 2 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। यह साफ करता है कि दोनों आरोपी नशे के काले कारोबार के पुराने खिलाड़ी हैं।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में अफीम उत्तराखंड लाई जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर पुलभट्टा थाना क्षेत्र में यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से अफीम की यह बड़ी खेप बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह अफीम डालचंद्र नामक व्यक्ति से खरीदी थी, जो बरेली के नवदिया गांव का रहने वाला है। उत्तराखंड में यह अफीम ऊंचे दामों पर बेची जाती थी। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक को भी सीज कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अन्य संभावित तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है।
