Spread the love

देहरादून: देहरादून पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान पकड़े गए पांच अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भारत सरकार के निर्देशों के तहत डिपोर्ट कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस को बीएसएफ का सहयोग प्राप्त हुआ, और 10 जून को पांचों नागरिकों को बांग्लादेशी एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया।

20 मई को पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में दून पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चार महिलाएं और एक पुरुष को संदिग्ध रूप से रह रहे पाए जाने पर हिरासत में लिया गया था। पूछताछ और दस्तावेज़ों की जांच में इन सभी के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त प्रमाण मिले।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के तहत इन नागरिकों को वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिपोर्ट किया गया। इस प्रक्रिया के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने बीएसएफ अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाते हुए यह कार्रवाई पूरी की।

हिरासत में लिए गए सभी नागरिकों को अस्थायी रूप से हरिद्वार स्थित बीएसएफ की 40वीं बटालियन में रखा गया था। निर्धारित प्रक्रिया के तहत 10 जून को इन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की निगरानी में बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंपा गया।

पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी अवैध प्रवासियों की पहचान और डिपोर्ट की कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी, ताकि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


Spread the love