Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मतदाता सूची जारी कर दी है। अब प्रदेश के मतदाता अपना नाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने जानकारी दी कि मतदाता पोर्टल पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकता है कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो वह अपने निकटतम विकासखंड या तहसील कार्यालय में जाकर संबंधित प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है।

सचिव ने बताया कि राज्य में घर-घर सर्वेक्षण के बाद 17 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके पश्चात एक विशेष अभियान के तहत 1 मार्च से 22 मार्च तक सभी ग्राम पंचायतों (हरिद्वार को छोड़कर) में ग्रामवार बैठकें आयोजित कर छूटे हुए नाम शामिल किए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में लागू की गई है।


Spread the love