Spread the love

ऋषिकेश: नरेंद्र नगर तहसील में तैनात एक अमीन का शव बुधवार को चंद्रभागा नदी से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। शव की हालत को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 51 वर्षीय कमलेश भट्ट, निवासी ढलवाला के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, शव का सिर बुरी तरह से पत्थरों से कुचला हुआ पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरा गई है।

फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतक के परिजनों व सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहन जांच का आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Spread the love