Spread the love

हल्द्वानी: कोटाबाग क्षेत्र में पुलिस की मारपीट के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल नगरकोटी ने शुक्रवार देर शाम पुलिस से मारपीट की घटना के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, कमल नगरकोटी अपनी बाइक से कोटाबाग जा रहे थे, जहां पुलिस चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान उनकी पुलिसकर्मी से बहस हुई, जिसमें एक सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना से आहत होकर कमल ने आत्महत्या का कदम उठाया।

युवक की मौत की खबर फैलते ही शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्यायिक जांच की मांग की। क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा है कि पूरी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love