
उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, भारी बारिश के कारण भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेष रूप से बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जिसके कारण येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी एहतियात रखने की अपील की है।
राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मानसून की शुरुआत के साथ प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं और स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतने को कहा है।
