
उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 17 मदरसों को सील कर दिया है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पिछले डेढ़ महीने के दौरान की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
प्रमोद कुमार ने बताया कि ये सभी मदरसे रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। प्रशासन ने मदरसों के शिक्षा एवं भवन मानकों की जांच के आधार पर उन मदरसों को चिन्हित किया, जिनके वैध पंजीकरण और संचालन के दस्तावेजों में खामियां पाई गईं। ऐसे मदरसों को बंद किया गया है।
सील किए गए मदरसों में अनवार उल कुरान, गुलशन-ए-गोसिया, दारूल उलूम गुलशने रजा, फेज़ाने रजा, मिफतुल उलूम, अरबिया शिफा उल उलूम, नासिर उल उलूम, इस्लामिया आर्बिया मिसबाहुल उलूम, गुलशन ए बगदाद, मुफ्ती-ए-आज़म-ए-हिंद, इमाम अहमद रजा, दारूल उलूम चिश्तिया, रजा दारूल उलूम, बनातुल उलूम, गुलशने अज़ीज़िया, तुल मदीना और फेज़ानी आला हजरत रजा जैसे मदरसे शामिल हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेज और अनुमति के संचालित किसी भी संस्थान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध मदरसों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं ताकि कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
