Spread the love

रामनगर: ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया और चोरपानी क्षेत्र में राजस्व भूमि (नाप भूमि) पर बनी तीन अवैध धार्मिक संरचनाओं को प्रशासन ने हटवा दिया है। यह कार्रवाई भूमि कास्तकार के अनुरोध पर की गई।

कार्रवाई को अंजाम देने के लिए प्रशासन, लोक निर्माण विभाग (PWD) और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान अवैध ढांचे को नियमानुसार हटाया गया।

अभियान के समय मौके पर उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज, तथा राजस्व निरीक्षक / उपनिरीक्षक — चोपड़ा, कानिया, सावलदे, मालधनचौड़ सहित अन्य राजस्व और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

प्रशासन ने साफ किया है कि राजस्व भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी स्वरूप में क्यों न हो।


Spread the love
Ad