Spread the love

उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा हुआ है। हल्द्वानी-रूद्रपुर रोड पर देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपने घर लौट रहे थे और अपने परिवार के इकलौते सदस्य थे।

मृतक भाइयों की पहचान योगेश चौधरी और मोहित चौधरी के रूप में हुई है। योगेश रुद्रपुर के शांति विहार कॉलोनी का निवासी था, जबकि मोहित आदर्श कॉलोनी घासमंडी का निवासी था। दोनों भाई रात के समय बाइक पर हल्द्वानी से रुद्रपुर लौट रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने गश्त के दौरान सिडकुल में पारले चौक के पास दोनों को सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद दोनों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

योगेश हाल ही में बी फार्मा की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था, जबकि मोहित एक ग्लास स्टोर में मार्केटिंग का काम करता था। दोनों परिवार के इकलौते सहारा थे।

 


Spread the love