Spread the love

देहरादून। बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर एक चलती कार पर आ गिरे। इस हादसे में कार में सवार हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम से क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई है।

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में भूस्खलन संभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया


Spread the love