Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और मारपीट की वारदात हुई है। यह घटना 3 जुलाई की देर रात की बताई जा रही है, जो अब उजागर हुई है। पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह ICU में है।

पीड़िता की मां के अनुसार, 3 जुलाई की रात किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। बेटी ने किरायेदार समझकर जैसे ही दरवाजा खोला, मोहल्ले का ही एक युवक जबरन घर में घुस आया। उसने युवती का मुंह दबाया, कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि मोहल्ले वालों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां वह अब भी आईसीयू में भर्ती है।

घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the love