
हल्द्वानी: देवलचौड़ क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह हादसा गंगू ढावा के पास उस वक्त हुआ जब युवती सड़क पार कर रही थी और एक तेज रफ्तार टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी।
मृतका की पहचान गंगा कैड़ा के रूप में हुई है, जो अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना क्षेत्र की रहने वाली थी। वर्तमान में वह हल्द्वानी में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी और हाल ही में दिल्ली से वापस लौटी थी।
घटना उस समय हुई जब गंगा सड़क पार कर रही थी। तभी यूके06-टीए-8192 नंबर की यूरो टैक्सी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्सी को कब्जे में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
