रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक कैंटर वाहन से 165 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने लोहियापुल इलाके में चेकिंग अभियान चलाया।
जांच के दौरान पुलिस की नजर एक नीले रंग के कैंटर (यूके 23 टी 4835) पर पड़ी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करते ही वाहन चालक घबरा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें चावल के 231 कट्टे लदे हुए थे। बारीकी से जांच करने पर इन कट्टों में से 9 कट्टों में गांजे के 163 पैकेट बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान विक्की (34), निवासी ग्राम भतगांव, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में की। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आया था और इसे काशीपुर के दढियाल इलाके में सप्लाई करने वाला था। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से चावल के कट्टों की आड़ में नशे की तस्करी कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
