Spread the love

अल्मोड़ा। लमगड़ा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार गहरी खाई में जा गिरी। महज एक पल की चूक ने दो परिवारों से उनके प्रियजनों को हमेशा के लिए छीन लिया।

रविवार को चौकी जैंती क्षेत्र के पास जब एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा समाई, तो पूरा गांव सकते में आ गया। कार में सवार तीन लोग बक्सवाड़ गांव से जवाहरनेड़ी की ओर जा रहे थे।

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस दुखद हादसे में पान सिंह बिष्ट (37), ग्राम बक्सवाड़ निवासी, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मेहरबान सिंह करायत (57), ग्राम सुरचौरा निवासी, ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीसरा युवक, राहुल राय (19) गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है।

राहुल के परिजन अस्पताल में उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं दो अन्य परिवारों के घरों में मातम पसरा हुआ है। जिन बेटों ने परिवार का सहारा बनने का सपना देखा था, अब वे तसवीरों में सिमट गए हैं।

पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, और यह भी देखा जा रहा है कि क्या लापरवाही, खराब सड़क या तकनीकी खराबी इसके पीछे कारण थी।


Spread the love