Spread the love

हल्द्वानी: चोरगलिया-सितारगंज हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे दोनों वाहन जलकर राख हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं।

चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास सितारगंज हाईवे पर लखनऊ से नैनीताल घूमकर लौट रही पर्यटकों की कार और बागेश्वर नंबर की कार आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई। गनीमत रही कि राहगीरों की तत्परता से सभी सवारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

इस हादसे में पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी पुष्कर की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नैनीताल से लौट रही कार तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ऑटो कार से टकरा गई।

आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spread the love