Spread the love

देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा होते-होते टल गया। नोएडा से श्रीनगर (गढ़वाल) की ओर यात्रा कर रहे एक परिवार की कार पंतगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय वाहन में पति-पत्नी और उनके बच्चे सवार थे। सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने जानकारी दी कि नोएडा निवासी अनुभव प्रसाद डिमरी, पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, अपने परिवार के साथ श्रीकोट गंगानली, श्रीनगर की ओर जा रहे थे। पंतगांव के समीप अचानक ड्राइवर अनुभव को झपकी आ गई, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया। उन्होंने तत्क्षण हैंडब्रेक खींचा, लेकिन कार पलट गई।

कार सड़क के किनारे ही पलटी, खाई की ओर नहीं गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस टीम ने मिलकर क्रेन की मदद से कार को सीधा किया और सड़क के किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया।

थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि रात्रि यात्रा करते समय वाहन चालकों को सतर्क रहना चाहिए। यदि नींद या थकान महसूस हो, तो तुरंत ब्रेक लेकर विश्राम करें। उन्होंने कहा, “थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान पर्याप्त विश्राम और सतर्कता जरूरी है।”

गौरतलब है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बीते कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। कई मामलों में वाहन खाई में गिर चुके हैं, कुछ में आग लगने या आमने-सामने की टक्कर जैसी घटनाएं हुई हैं। इसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्क है।


Spread the love