उत्तराखंड में सीएम धामी के निर्देशों के अनुसार लगातार रिश्वत खोरों पर विजलेंस कार्यवाही कर रही है लगातार कई बड़े रिश्वत के भूखे लोगो को विजलेंस ने पकड़ा है लेकिन अभी भी कई बड़े मगरमच्छ विजलेंस के हाथों से दूर है आज विजलेंस ने कार्यवाही करते हुए आज फिर एक बड़ी कार्यवाही की है,
सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी काशीपुर परिवहन डिपो को रू. 9,000 /-रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किये जाने विषयक । शिकायतकर्ता की शिकायत पर आज दिनांक 17.08.2024 को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अनिल कुमार सैनी, सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राइमेरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से उसकी 03 अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रति बस के हिसाब से रू.3000 हजार रुपए के हिसाब से 9,000/- रिश्वत लेते हुए हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है ,निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ,
वहीं विजलेंस ने कहा है की यही कोई सरकारी कर्मचारी आप से रिश्वत मांगता है या आप के पास किसी की पुख्ता जानकारी है उसकी रिवत से कमाई गई अवैध संपत्ति की तो विजलेंस के tol free नंबर पर जानकारी दे सकते है आप की पहचान गुप्त रखी जाएगी विजलेंस की नजर कई बड़े रिश्वत खोरों पर है
