
चमोली। चार धाम यात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, दशहरे के अवसर पर भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने की तिथि भी तय हो गई । बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि 18 नवम्बर 2023 को तय की गई है। श्रद्धालुओं के लिए धाम के कपाट दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।
दशहरे के शुभ अवसर पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी के सानिध्य में धर्माधिकारी पंडित राधाकृष्ण थपलियाल ने पंचांग अध्ययन कर शुभ मुहूर्त निकालकर तारीख बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद रावल जी और धर्माधिकारी ने इसकी घोषणा की। बता दें कि इस वर्ष रिकार्ड तोड 16 लाख से अधिक यात्री धाम के दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ, यमनोत्री धाम के कपाट इस दिन होंगे बंद
बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट बंद होने की तिथि का भी ऐलान हो चुका है। जिसके तहत केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के शुभ अवसर पर 15 नवंबर को बंद किए जाएंगे। जबकि, गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर और यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
जिसके बाद भगवाव की पूजा- अर्चना उनके शीतकालीन निवास पर की जाएगी।
