Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैण पहुंचे। उनका हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

गैरसैंण में विधानसभा का सत्र 22 अगस्त तक चलने वाला है। वहीं, मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे इलाके में यात्रा और कार्य प्रभावित होने की संभावना है। विशेष रूप से सड़क मार्ग से सरकारी लावा, लश्कर और गैरसैंण तक की यात्रा कठिन हो सकती है।

विधानसभा सचिवालय ने ग्रीष्मकालीन राजधानी में सत्र की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम रविवार और सोमवार से गैरसैंण के लिए रवाना होगी। वहीं, विधानसभा सचिवालय की एक टीम पहले ही रवाना हो चुकी है और दूसरी टीम रविवार को प्रस्थान करेगी।


Spread the love