Spread the love

उत्तराखंड में  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में 16 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे कई जिलों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

मौसम विभाग ने 14 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्य में 16 अगस्त तक मौसम अलर्ट प्रभावी रहेगा।

भारी बारिश का सबसे बड़ा असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। केदारनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। वहीं, बदरीनाथ और यमुनोत्री धाम के मार्गों पर भी संवेदनशील क्षेत्रों में खतरा बना हुआ है।

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हालिया आपदा के बाद हालात अत्यंत नाजुक हैं। यहां भूस्खलन और सड़कों को हुए भारी नुकसान के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बाधाएं आ रही हैं।

राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों — चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत — में भी भारी बारिश से सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भू-स्खलन और मलबा गिरने के कारण कई मोटर मार्ग बंद हो चुके हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन ठप हो गया है।

प्रशासन को सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों, विशेष रूप से नदी किनारे बसे इलाकों में रात के समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य किया जा सके।


Spread the love