
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने आरोप लगाया है कि उनके पार्टी समर्थित कई जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। इस गंभीर आरोप के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए।
हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष ने कथित अपहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को जबरन ले जाते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को तलब किया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शाम 4:30 बजे तक उन सभी जिला पंचायत सदस्यों को अदालत में पेश किया जाए, जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। साथ ही कोर्ट ने मतदान प्रक्रिया का समय भी बढ़ाने का आदेश दिया है।
घटना बृहस्पतिवार सुबह की है, जब मतदान के लिए जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उन्हें कार्यालय के पास से जबरन उठा लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह आरोप पुलिस के सामने लगाया, जिसके बाद सभी कांग्रेस नेता सीधे हाईकोर्ट पहुंचे।
घटना के बाद नैनीताल में राजनीतिक तनाव चरम पर है। पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले पर हाईकोर्ट की अगली सुनवाई और प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
