Spread the love

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल की एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस ने 02 गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त  जनपद की एसओजी एवं मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने 02 गुलदार की खाल के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वन्य जीव जंतुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल से मुखानी में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती था को चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी कपकोट, बागेश्वर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना मुखानी में धारा 2/9/39/49बी/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
  पुलिस पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसने अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर उसकी खाल को हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया और इलाज के बाद दोनों खालों को बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम से पुरुस्कृत किया गया है।


Spread the love