Spread the love

उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में बीते रोज से मौसम ने करवट ले ली है। खासतौर पर राजधानी देहरादून में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों – नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

बारिश के मद्देनज़र देहरादून ज़िले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि यह फैसला सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मौसम विभाग ने राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा टालें, क्योंकि भारी बारिश के चलते भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने का खतरा बना हुआ है।

बदले मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी जानकारियों पर ध्यान देने की अपील की गई है।


Spread the love