Spread the love

हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भीषण बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ दिखाई देने लगा है। काठगोदाम स्थित गौला बैराज का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और इसका डिस्चार्ज 10 हजार क्यूसेक से अधिक हो गया है। इससे गौला नदी उफान पर है और शहरी व ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फिलहाल बैराज का जलस्तर नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राजस्व विभाग के पटवारी, पुलिस बल और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। शेर नाला और सूर्या नाला पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि भारी बारिश के चलते इनमें भी जलप्रवाह तेज हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं।

इधर, रविवार सुबह काठगोदाम थाना क्षेत्र के गुलाब घाटी के पास तेज बारिश के कारण पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गिरा। मलबे के साथ कई बड़े पत्थर भी नीचे आए, जिससे सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय वहां कई पर्यटक वाहन मौजूद थे। समय रहते कुछ सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

उधर, बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास स्थित पुल की सुरक्षा दीवार भारी बारिश के चलते बह गई है। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नौ टन से अधिक भार वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। उप-जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट ने जानकारी दी कि फिलहाल केवल हल्के वाहनों को ही पुल से गुजरने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि सोमवार से सुरक्षा दीवार के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Spread the love