Spread the love

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट लागू किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 5 अगस्त तक प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में लगातार तेज बारिश के दौर बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की वीडियो बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि सभी जनपदों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसके चलते 5 अगस्त तक येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

फिलहाल मौसम में किसी भी तरह की राहत के संकेत नहीं हैं, और आने वाले कुछ दिनों तक वर्षा की यह स्थिति यूं ही बनी रह सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।


Spread the love