Spread the love

देहरादून। अगस्त की शुरुआत होते ही मौसम ने फिर से करवट ली है। शुक्रवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है। खासतौर पर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र बारिश होने की आशंका भी बनी हुई है। राज्य के विभिन्न इलाकों में बादलों का जमावड़ा बना हुआ है और मानसून की रफ्तार तेज हो गई है।

मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। फिलहाल बारिश के तेज रुकने के कोई संकेत नहीं हैं और आने वाले दिनों में भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में वर्षा जारी रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने आम जनता से सावधानी बरतने और आवश्यक बचाव उपाय अपनाने की अपील की है। लोगों से अनुरोध है कि वे बारिश से जुड़े संभावित खतरे को देखते हुए सतर्क रहें।


Spread the love