
हल्द्वानी। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है। इस कार्रवाई में एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये है।
चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान एक महिला को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा गया। संदिग्ध व्यवहार के कारण महिला को रोका गया और तलाशी में 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई।
गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया कि उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली ने उसे यह ड्रग्स दी थी। वे दोनों वर्तमान में ठाणे मुंबई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहे हैं। महिला ने बताया कि वह ड्रग्स को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी। पुलिस अब राहुल कुमार और कुनाल कोहली की तलाश कर रही है।
साथ ही बरामद ड्रग्स के स्रोत और अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों की जांच की जा रही है। आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। उत्तराखंड पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग्स तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
