
देहरादून। उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के तुनालका गांव में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। 56 वर्षीय लज्जा देवी जंगल से घास काटने के लिए पहाड़ी पर गई थीं, जहां अचानक ऊपर से बोल्डर और मलबा गिरने से वह उनकी चपेट में आ गईं और गहरी खाई में जा गिरीं।
सूचना मिलने पर ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और खाई से महिला का शव बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बरसात के दौरान भूस्खलन संभावित इलाकों में।
