
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर आयोजित प्रातःकालीन बैठक में रुद्रपुर में प्रस्तावित ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध और प्रभावशाली ढंग से पूरी की जाएं ताकि यह आयोजन भव्य और प्रेरणादायी बन सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जो समस्त उत्तराखंडवासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है। धामी ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा, जिससे युवाओं को व्यापक रोजगार के अवसर मिलेंगे, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिक समृद्धि को नई गति मिलेगी।
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य सरकार ने ₹3.5 लाख करोड़ के एमओयू किए थे, जिनमें से ₹1 लाख करोड़ की परियोजनाएं अब जमीन पर उतर चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने इसे ‘उत्तराखंड की औद्योगिक क्रांति की शुरुआत’ करार दिया।
