Spread the love

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर कॉलोनी में एक युवती की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। सोमवार 7 जुलाई को हुई इस वारदात में आरोपी ने युवती का गला चाकू से रेत दिया और फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सिडकुल पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान हंसिका यादव के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से आरोपी प्रदीप के साथ लिव-इन में रह रही थी। प्रदीप उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हुसैनगंज का रहने वाला है और वर्तमान में सिडकुल क्षेत्र की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। वर्ष 2021 में माता-पिता के निधन के बाद हंसिका भी हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ रहने लगी थी।

करीब चार वर्षों तक साथ रहने के बाद हाल ही में दोनों के बीच अनबन हो गई थी। एक महीने पहले हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया था। प्रदीप भी हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ हेतमपुर में रहने लगा था। पुलिस के अनुसार, हंसिका की किसी अन्य युवक से बढ़ती नजदीकियों से प्रदीप नाराज था और यही घटना की वजह बन गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रदीप ने सोमवार को हंसिका को बातचीत के बहाने नवोदय नगर में मिलने बुलाया। उससे पहले वह रोशनाबाद की एक दुकान से चाकू खरीदकर लाया था। बातचीत के दौरान जब हंसिका ने उसके साथ रहने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर प्रदीप ने चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और खून से लथपथ हालत में हंसिका को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई वरुण यादव की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। गहन सर्च अभियान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Spread the love