Spread the love

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्टंटबाजी के वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को मल्लीताल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वीडियो में तीन युवक चलती कार की छत पर सवार होकर खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे थे, जो न केवल खुद के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाएं। इसी दिशा में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाए गए युवकों की पहचान की।

पहचान किए गए युवकों में अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मो. वारिश, और मो. उमर पुत्र मोहब्बे अली शामिल हैं, जो मुरादाबाद के निवासी हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए उनके वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने युवकों को समझाइश देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी भी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से माफी मांगी है।

नैनीताल पुलिस ने कहा है कि सड़क पर स्टंटबाजी न केवल स्वयं की जान को खतरे में डालती है, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सड़क को स्टंटबाजी का मैदान न बनाएं, नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। “सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।”


Spread the love