Spread the love

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने इस वारदात को दिनदहाड़े बीच सड़क पर अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रेमी और मृतका हंसिका यादव के बीच बीते चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिससे दोनों की बातचीत भी बंद हो गई थी। बताया जा रहा है कि हंसिका की नजदीकी किसी दूसरे युवक से हो गई थी, जिससे गुस्से में आकर प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आएगी।

इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस वारदात को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


Spread the love