Spread the love

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्यभर के लिए 10 जुलाई तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से शनिवार, 5 जुलाई के लिए सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूरे उत्तराखंड में बारिश की संभावना है, लेकिन गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सात जिलों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मंडल के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी अधिकांश इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक भी राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने संबंधित प्रशासन को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने की सलाह दी है।

लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने और नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका बनी हुई है। विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।


Spread the love