Spread the love

देहरादून: चारधाम यात्रा के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने सात अवर अभियंताओं के अस्थायी तबादले किए हैं। इन सभी अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्यस्थलों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

UPCL के निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। पूर्व में तैनात अभियंताओं की जगह अब नए अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तबादले के तहत विद्युत परीक्षणशाला सहस्रधारा से विनय बिष्ट को लिनचौली, विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत को जंगलचट्टी, काशीपुर से तरुण कुमार को सोनप्रयाग, रामनगर रुड़की से नवीन कुमार और हरिद्वार से संजीव चौहान को बदरीनाथ धाम, सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार को भीमबली, और हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट को गौरीकुंड में तैनात किया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यूपीसीएल की यह पहल अहम मानी जा रही है।


Spread the love