Spread the love

हरिद्वार।  भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की एक बड़ी कार्रवाई में आज सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय मंगलौर, जनपद हरिद्वार में तैनात लिपिक विनोद कुमार को ₹2,100 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता ने देहरादून स्थित सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर को एक लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें बताया गया कि उसके भाई ने अपनी बुआ से एक प्लॉट खरीदा है। दाखिला-खारिज की प्रक्रिया के एवज में लिपिक विनोद कुमार ने घूस की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत देने को तैयार नहीं था और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई चाहता था।

शिकायत के आधार पर सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार योजना बनाकर आज 4 जुलाई 2025 को लिपिक विनोद कुमार को ₹2,100 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय कुरुड़ी, मंगलौर से की गई।

गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर चल-अचल संपत्ति से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफल ट्रैप कार्रवाई के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


Spread the love