Spread the love

हल्द्वानी: उत्तराखंड के दिनेशपुर निवासी पैरा कमांडो दीपक जोशी (27) की बुधवार रात अमृतपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दीपक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर बाइक से घर लौट रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दीपक जोशी ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर खुशी पार्क, जयनगर के रहने वाले थे और वर्तमान में चेन्नई में भारतीय सेना में बतौर पैरा कमांडो तैनात थे। परिवार के अनुसार, दीपक इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। एक जुलाई को वे अल्मोड़ा अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने गए थे। लौटते समय वह और उनका दोस्त अलग-अलग बाइकों पर सवार थे।

पुलिस के अनुसार, अमृतपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने दीपक की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी जान नहीं बच सकी।

दीपक अपने दो भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और परिवार का सहारा थे। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। काठगोदाम पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत चुनाव 2025 हेतु जिला चमोली, टिहरी एवं पौडी की पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की है।

पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि टिहरी जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र ढाक से श्रीमती राजमती देवी, उर्गम से श्रीमती लवली चौहान, देवर खडोरा से जय प्रकाश पंवार, पिंलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से श्रीमती सुनीता रडवाल, रानौ से वरूण रावत, जाख से श्रीमती राजेश्वरी नेगी, सिमली से विक्रम कठैत, मलसी से श्रीमती कामेश्वरी देवी, कोठा से सुरेन्द्र सिंह रावत, बछुवावाण से श्रीमती शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से श्रीमती साक्षी नेगी, सूना से ओमप्रकाश सोलियाल, मटई से राकेश रावत, बूरा से श्रीमती सुनीता रावत एवं भेंटी से रघुवीर फर्स्वाण को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

जिला टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत क्षेत्र थाती बूढाकेदार से रजनी रौतेला, खवाडा, कुंवर सिंह रावत, दल्ला से पुष्पा देवी पैन्यूली, किरेथ से धनवीर सिंह बिष्ट, अखोडी से उमेश चौधरी, चकरेडा से रजनीश, पटागली से गभीर सिंह भंडारी, मन्दार से विजय सिंह रावत, कफलोग से मान सिंह रौतेला, गढसिनवालगांव से उदय रावत, मांजफ से लक्ष्मी देवी, धमाडी से यशवीर सिंह पुरूषोडा, बन्स्यूल से चमन दास एवं जिला पंचायत क्षेत्र सरतली से जोत सिंह रावत को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं पौडी जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र कुल्हाड से कीर्ति सिंह, सुराडी से शैलेन्द्र सिंह, चांदपुर सीला से हसीना बेगम पत्नी अब्दु गफार, पठूर अकरा से सुनीता बिष्ट, कुमालगांव से कविता डबराल, भातसी से गीता देवी तथा जिला पंचायत क्षेत्र डमरोली से हरी सिंह भंडारी को अधिकृत किया गया है।


Spread the love