Spread the love

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर समेत अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, अन्य पर्वतीय जिलों में भी गरज और चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। देहरादून में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

चमोली जनपद में बीती रात से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों से मलबा गिरने के कारण उमटा के पास मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। वहीं, चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं।

चमोली में एक होटल में ठहरे यात्रियों को भारी बारिश और मलबा गिरने के कारण जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।


Spread the love