Spread the love

भीमताल: क्षेत्र में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (अधिक मूल्य वसूली) की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने बुधवार को भीमताल स्थित एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक राशि वसूलने की शिकायत सही पाई गई।

एसडीएम खालिक ने बताया कि निरीक्षण में दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया। इसके अलावा उपभोक्ताओं से कार्ड भुगतान (स्वाइप मशीन) के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा था, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।

मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया गया। एसडीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की जा रही है। साथ ही आबकारी विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य (एमआरपी) से अधिक राशि लेना कानूनन अपराध है, और भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। एसडीएम ने सभी लाइसेंसधारी विक्रेताओं को नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी है।


Spread the love